नई दिल्ली, जनवरी 10 -- कई लोगों को लगता है कि वास्तु शास्त्र सिर्फ घर की दिशा तक ही सीमित है। बता दें कि इसमें घर में रखे हुए हर महत्वपूर्ण चीज की सही दिशा बताई गई है। साथ ही सोने से लेकर खाने-पीने की दिशा का भी वर्णन है। शास्त्र के अनुसार इन नियमों का पालन ना करने पर हमारी जिंदगी में नकारात्मकता बढ़ने लगती है। बात की जाए खाने की तो आम तौर पर लोग अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं पर भी खा लेते हैं। कुछ लोग बेड पर ही खाना खाते हैं जोकि सही नहीं है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से कई नुकसान हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर खाना कहां और किस दिशा में खाना चाहिए?बेड पर खाने से होता है ये नुकसान अक्सर लोग बेड पर बैठे-बैठे ही खाना खाना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग आराम से बेड पर बैठकर टीवी चलाकर खाना खाते हैं। ये आदत सही नहीं है। वास्तु...