नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Puja Ghar Vastu Tips: घर का वास्तु सही होने से जिंदगी में काफी चीजें आसान हो जाती हैं। वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के कमरों को अगर रखा जाए तो कई मुश्किलें धीरे-धीरे जिंदगी से दूर हो जाती हैं। कमरों की तरह ही किचन से लेकर बाथरूम के भी कई नियम हैं जो जरूर अपनाने चाहिए। वहीं शास्त्र पूजा घर को भी सही से रखने के उपाय बताए गए हैं। बता दें कि कई लोग जगह ना होने की वजह से बेडरूम में ही पूजा घर बना लेते हैं जोकि गलत है। कुछ लोग सहूलियत के लिए ऐसा कर लेते हैं जोकि बिल्कुल भी सही नहीं है। अगर आप भी बेडरूम में पूजा घर रखते हैं तो उसके नुकसान को जान लें।बेडरूम में पूजा घर होने से नुकसानये ग्रह होते हैं प्रभावित दरअसल बेडरूम के ऊपर शुक्र ग्रह का शासन होता है। वहीं पूजा घर का ताल्लुक गुरु ग्रह के साथ होता है। गुरु ग्रह को सात्व...