नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- घर में होने वाली हर एक चीज का कनेक्शन वास्तु शास्त्र के साथ होता है। शास्त्र में सिर्फ कमरों और सामान की दिशा का ही जिक्र नहीं होता है बल्कि हर एक छोटी-बड़ी बात का कनेक्शन घर की एनर्जी से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है जिन घरों का जुड़ाव नेचर से होता है, वहां पर नेगेटिव एनर्जी कभी दस्तक नहीं दे सकती है। इस वजह से लोग घर के अंदर और बाहर पौधे लगाते हैं। पौधों को देखकर जिस तरह से शांति मिलती है, ठीक उसी तरह वह घर को भी सुकून वाली पॉजिटिव वाइब से भर देते हैं। वहीं प्रकृति का एक और प्रतीक यानी कि चिड़ियों का घोंसले को भी एनर्जी से ही जोड़कर देखा जाता है। हालांकि चिड़ियों का घोंसला घर में कहां है और कैसा है? इस बात से तय होता है कि उसका होना शुभ है या अशुभ?बालकनी में चिड़िया का घोंसला अगर घर की बालकनी में चिड़ियों ने अपना घों...