नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Vastu Tips for Bathroom and Washing Machine: वास्तुशास्त्र के जरिए किसी भी जगह की ऊर्जा को सकारात्मक बनाया जा सकता है। जिन घरों या ऑफिस में चीजें तरीके से या वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं रखी होती है, वहां पर वास्तु दोष लगता है। इसका असर रोजमर्रा की जिंदगी में साफ दिखता है। किसी भी चीज की सही दिशा और जगह चुनकर जिंदगी में सुख और शांति लाया जा सकता है। बात की जाए घर के वास्तु की तो कमरों से लेकर किचन और बाथरूम से जुड़े कई नियम हैं, जिनका पालन करने से चीजें सही होती हैं। अगर कुछ नियमों का पालन सही तरीके से कर लिया जाए तो जिंदगी से आधी मुश्किलें खत्म हो जाती हैं। आज बात करेंगे कि बाथरूम को लेकर वास्तु में क्या-क्या नियम बताए गए हैं? एक सवाल है जो कई लोगों को कन्फ्यूज करता है और वो है कि क्या बाथरूम में वॉशिंग मशीन को...