नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Vastu Tips for New House: घर की शांति के लिए सबसे बड़ा रोल वास्तु शास्त्र का होता है। अगर वास्तु के नियमों को ध्यान में रखते हुए कमरों की दिशा और चीजों की प्लेसमेंट सही हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा की एंट्री कभी नहीं होगी। मान्यता है कि वास्तु बिगड़ने से घर पर बड़ा दोष लगता है, जिसका असर गृह स्वामी के साथ-साथ बाकी सदस्यों पर भी पड़ता है। अगर चीजें गड़बड़ हैं तो भी वास्तु शास्त्र में दिए गए उपायों से उन्हें आसानी से दूर भी किया जा सकता है। वहीं जब आप नया घर लेने की प्लानिंग करें तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। इन चीजों को समझने से आप घर खरीदते वक्त कोई भी गलत फैसला नहीं लेंगे। जिन चीजों का ध्यान रखना है, उन्हें आप विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं।घर लेते वक्त इन 3 बातों का रखें ध्यान 1. घर लेते वक्त इस बात...