नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Newlywed Couple Room Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार नए-नवेले कपल्स को अपने बेडरूम का प्लेसमेंट जरूर करना चाहिए। अगर वास्तु के अनुसार कमरे में बदलाव कर लिया जाए तो नए कपल्स की जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आती है। वहीं किसी भी तरह का नकारात्मक ऊर्जा नए कपल्स से दूर ही रहती है। वास्तु के अनुसार नए कपल के कमरे की दीवार का रंग सही होना चाहिए। वहीं सही बेड का चुनाव भी बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कि आखिर नए कपल का कमरा कैसा होना चाहिए?ऐसा हो कमरे का रंग न्यूलीवेड कपल के कमरे के रंग का चुनाव सावधानी से करना चाहिए। इस कमरे की वाइब सूदिंग और कम्फर्ट वाली होनी जरूरी है। शास्त्र के हिसाब से नए-नवेले जोड़ों के कमरे का रंग पीला, हल्का गुलाबी, सफेद, हल्का हरा या फिर हल्का नीला होना चाहिए। इन रंगों से कमरे की ऊर्जा काफी स...