नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Dining Table Vastu Tips: घर में रखी हुई हर चीज का वास्तु से कनेक्शन होता है। घर के हर कमरे, मुख्य द्वार, किचन, बाथरूम और पूजा घर से जुड़े कई वास्तु नियम हैं, जिनका पालन करने से जिंदगी से जुड़ी कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं। वहीं लोगों को एक चीज परेशान करती है कि आखिर डायनिंग टेबल कहां रखी जाए? कई बार घर में डायनिंग एरिया ना बने होने की वजह से ये दिक्कत बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में लोग कई गलत जगह पर डाइनिंग टेबल को रख देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वास्तु शास्त्र में डायनिंग टेबल को किस दिशा में रखना सही बताया गया है? साथ ही जानेंगे डायनिंग टेबल से जुड़े कई और नियमों के बारे में...इस दिशा में रखें डायनिंग टेबल वास्तु शास्त्र के हिसाब से डायनिंग टेबल को हमेशा किचन में रखना चाहिए। इसकी दिशा हमेशा उत्तर-पश्चिम या फिर प...