नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Vastu Tips for Dustbin: वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसकी मदद से घर का माहौल बदला जा सकता है। अगर वास्तु के हिसाब से घर के कमरे और बाकी चीजें सही दिशा में हो तो वहां की ऊर्जा हमेशा सही रहेगी। वहीं एक भी चीज इधर-उधर हुई तो नकारात्मक ऊर्जा का आना तय होता है। कई लोग इसे मानते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे नजरअंदाज ही करते हैं। हालांकि मान्यता तो यही है कि हमारी जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव का का सीधा संबंध ना सिर्फ हमारी कुंडली में मौजूद ग्रहों से होता है बल्कि घर के वास्तु से भी होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि डस्टबिन की दिशा से भी घर का वास्तु खराब हो सकता है। शास्त्र के हिसाब से चलिए जानते हैं कि डस्टबिन को किस दिशा में नहीं रखना चाहिए?इस दिशा में गलती से भी ना रखें डस्टबिन बता दें कि शास्त्र में हर एक चीज के ल...