नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Griha Pravesh Vastu Tips in Hindi: वास्तु शास्त्र हमारी घर की एनर्जी और सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ होता है। ये एक ऐसा प्राचीन विज्ञान है जिसमें घर से जुड़े कई नियम हैं। घर के हर एक कोने में ऐसी एनर्जी होती है जो हमें कहीं ना कहीं प्रभावित करती है। ऐसे में हर एक कोने का वास्तु सही होना चाहिए। इसी के साथ जब भी हम किसी नए घर में जाते हैं या गृह प्रवेश होता है तब भी वास्तु के नियमों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। गृह प्रवेश की तिथि, दिन और शुभ मुहूर्त को लेकर वास्तु में कई नियम बताए गए हैं। अगर इन नियमों का ठीक से पालन किया जाए तो घर का माहौल काफी सकारात्मक होता है। वहीं गलत दिन पर गृह प्रवेश करने से नकारात्मकता बढ़ती है और कोई भी काम ठीक से नहीं बन पाता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर गृह प्रवेश किस दिन नहीं करना चाहिए?इन ...