नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- New Flat Vastu Tips: नया घर लेते वक्त लोग हर एक चीज को ध्यान में रखते हैं। घर ऐसी जगह हो जहां सब कुछ आसपास ही हो। बजट के हिसाब से घर में अच्छा-खासा स्पेस हो। घर के कमरे, किचन, बाथरूम और बालकनी सब कुछ एकदम परफेक्ट हो। बात की जाए बालकनी की तो अगर इसे घर की जान कहा जाए तो गलत नहीं होगा। घर या फ्लैट की बालकनी ऐसी होनी चाहिए जहां अकेले रहकर भी कुछ वक्त बिताया जा सके। इस स्पेस का पॉजिटिव होना सबसे ज्यादा जरूरी है। कई लोग बालकनी का डेकॉर अच्छे से करते हैं, वहीं कुछ लोग बालकनी में ही सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। हालांकि कम ही लोग इस ओर ध्यान देते हैं कि घर की बालकनी वास्तु के हिसाब से सही है नहीं? बता दें कि शास्त्र में बताया गया है कि फ्लैट में बालकनी किस ओर होना सबसे शुभ माना जाता है। नीचे विस्तार से जानें फ्लैट से जुड़...