नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- वास्तु शास्त्र में घर को इस तरह से सजाने और बनाने का तरीका बताया गया है कि यहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा ही आएं। सही नियमों का पालन किया जाए तो वास्तु की एक-एक चीज जिंदगी को आसान ही बनती है। इसका एकमात्र मकसद होता है- शांति, सुख, सेहत और तरक्की। इस शास्त्र में घर के लगभग हर एक कोने से जुड़ा कोई ना कोई नियम जरूर होता है। बात की जाए किचन की तो इससे जुड़े कई नियमों का जिक्र वास्तु शास्त्र में है। शास्त्र के अनुसार किचन में कुछ चीजों को सही तरीके से रखना बेहद ही जरूरी है। वहीं कुछ चीजों को तो भूलकर भी इस जगह नहीं रखना चाहिए। नीचे विस्तार से जानें किचन से जुड़े वास्तुशास्त्र के कुछ जरूरी टिप्स...किचन में ना रखें ये चीज शास्त्र की मानें तो किचन में कभी भी भूलकर शीशा नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि शीशा किचन के अग्नि त...