नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नेगेटिविटी हर जगह है। ऐसे में सिर्फ घर के वास्तु का ही नहीं बल्कि हमारी गाड़ी को भी वास्तु के हिसाब से ही रखना जरूरी है। वास्तु शास्त्र में वाहनों को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं। अगर गाड़ी में गलत वास्तु हुआ तो इससे जिंदगी में नेगेटिविटी बढ़ती है। वहीं चीजों को सही तरीके से रखने से जिंदगी स्मूद चलती है और हर मुश्किल चीज आसान होती जाती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कार में ऐसी कौन सी चीजें रखी जाए कि इसका वास्तु एकदम ठीक हो जाता है। साथ ही ये भी जानेंगे कि भूलकर भी हमें कार में कौन सी चीजें नहीं रखना चाहिए।कार में जरूर रखें ये 5 चीजें वास्तु के अनुसार कार में कुछ चीजों को रखना जरूरी है। शास्त्र के हिसाब से कार के अंदर एक मोर पंख जरूर रखना चाहिए। मोर पंख अपनी एनर्जी से नेगेटिविटी को दूर करता है। अगर गाड़ी में आप धा...