नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Vastu Tips for Main Door: वास्तु शास्त्र की मदद से घर की बुरी एनर्जी को बदला जा सकता है। घर के अंदर कुछ बदलाव करके ही हम बहुत सारी मुश्किलों का हल निकाल सकते हैं। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय हैं, जिससे किसी भी जगह की एनर्जी बदलकर लाइफ में शांति, अच्छी हेल्थ, तरक्की और पॉजिटिविटी पाई जा सकती है। घर के कमरों से लेकर किचन और बाथरूम समेत हर एक कोने का वास्तु से संबंध है। एक-एक चीज सही दिशा में होनी जरूरी है। बात की जाए घर के मेन दरवाजे की तो इसे लेकर भी कई वास्तु नियम हैं। मेन दरवाजे से जुड़ी कई चीजों में लोगों में कन्फ्यूजन होता है। कुछ लोग मानते हैं कि घर का मेन दरवाजा एक पल्ले का ही सही रहता है तो वहीं कुछ लोगों को मानना है कि ये हमेशा दो पल्ले वाला ही रहना चाहिए। चलिए जानते हैं कि आखिर वास्तु के नियमों के हिसाब स...