नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Best Vastu Direction for Sleeping: वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है, जिसमें हर काम के लिए शुभ और अशुभ दिशाओं का वर्णन है। मान्यता है कि वास्तु के हिसाब से सारी चीजें सही की जाए तो जिदंगी की सारी मुश्किलें खत्म हो जाएंगी। घर में रखी हुई लगभग हर एक चीज का संबंध वास्तु के साथ होता है। अगर कोई सामान सही दिशा में नहीं रखा है जो ये निश्चित है कि इस जगह की खराब ऊर्जा घर के वास्तु को प्रभावित करेगी। वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हमारे सोने की दिशा से भी घर का वास्तु प्रभावित होता है। शास्त्र में बताया गया है कि किस दिशा में पैर रखकर सोना हमारे लिए लाभकारी होता है। साथ ही ये भी बताया गया है कि किस दिशा में सोना हमारे लिए सही नहीं है।इस दिशा में सोना है बेहतर शास्त्र के नियमों के अनुसार अगर हम अपने सिर को दक्षिण और पूर्व...