नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- शादियों का लगन शुरू होने ही वाला है। कई घरों में शहनाइयां बजेंगी और कई घर शादी की वाइब से दमक उठेंगे। देव उठनी एकादशी के बाद से ही सारे मंगल कार्य होने शुरू हो जाते हैं और ऐसे में शादी के लिए शुभ डेट्स भी आनी शुरू हो चुकी है। शादी फिक्स होते ही घर के सभी सदस्य तैयारियों में जुट जाते हैं। जरूरत के सामान से लेकर घर की साज-सज्जा को लेकर कई प्लानिंग शुरू हो जाती है। वहीं शादी की डेट करीब आते-आते कई बार लोग काफी व्यस्त हो जाते हैं। इस दौरान घर के वास्तु को तमाम लोग नजरअंदाज ही करते हैं। शास्त्र के हिसाब से शादी वाले घर में कुछ सामान अगर सही दिशा में हो तो वहां खुशियों को नजर नहीं लगती है।इस दिशा में रखें सारा सामान वास्तु शास्त्र में शादी वाले घर को लेकर कई नियम बताए गए हैं। अगर सही से इन नियमों को पालन किया जाए तो शादी ...