नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Home Garage Vastu Tips: जिंदगी में सब कुछ सही चलता रहे तो समझ जाइए कि कहीं ना कहीं इसमें वास्तु का भी रोल है। दरअसल जब घर का वास्तु सही होता है तो जिंदगी की आधे से ज्यादा मुश्किलें खुद ही दूर हो जाती हैं। घर के हर एक कोने में रखी हुई चीज और कमरों की दशा और दिशा वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है को घर की ऊर्जा हमेशा सकारात्मक बनी रहती है। घर के हर एक कमरे का वास्तु नियमाअनुसार होना चाहिए। वहीं इसके अंतर्गत घर का गैराज भी आता है। भले ही गैराज मुख्य द्वार के बाहर हो लेकिन ये है तो घर का हिस्सा ही। ऐसे में इसका सही दिशा में होना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कि गैराज की सही दिशा क्या होनी चाहिए? साथ ही जानेंगे कि गैराज को बनाते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?इस दिशा में होना चाहिए गैराज श...