बोकारो, जनवरी 28 -- वास्तु विहार प्रोजेक्ट 5 सतनपुर पहाड़ी के पास में नवनिर्मित शिवालय में भगवान शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नवयुवक कमेटी के मदन झा ने बताया शिवलिंग स्थापना का कार्यक्रम 5 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगी। कलश यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे से सतनपुर स्थित वास्तु विहार प्रोजेक्ट 5 से शुरू होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवयुवक कमेटी के सदस्य आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके बाद 6 और 7 फरवरी को भगवान शिवलिंग की स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा व अखंड रामायण पाठ समेत कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 8 फरवरी रविवार को दोपहर से संध्या 5 बजे तक नवनिर्मित शिवालय के प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। पूजा कमेटी में संजय कु...