पीलीभीत, फरवरी 10 -- बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा स्थित श्री राम मंदिर के भव्य प्रांगण में तीन फरवरी से नौ फरवरी तक स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग का आयोजन वास्तु स्थापित कला का आयोजन किया गया। आचार्य सुशील बलूनी ने कथा सुनाई। अंतिम दिन रविवार को कथा का समापन हो गया। श्री राम मंदिर में सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक पूजन एवं हवन के बाद एक बजे भंडारा मंदिर प्रांगण में किया गया। बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि वास्तु शास्त्र जीवन में समृद्धि लाता है। कई बार लोग वास्तु नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन में परेशानियां पैदा कर लेते हैं। वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग में श्रोताओं को संबोधित करते हुए आचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि मनु, ध्रुव,राजा अंग, महराज पृथु, दुराचारी राजकुमार बेन तथा महाराज पृथु की कथ...