नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नए साल का आगमन लोग अपने-अपने अंदाज से करते हैं। कोई मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेता है तो कोई अपनों के साथ पूरा दिन बिताता है। हालांकि हर किसी के मन में एक ही इंटेंशन होती है कि पूरा साल अच्छी तरह से बीते। साल 2025 मंगल का साल था और इस वजह से कई लोगों ने अपनी जिंदगी में भयंकर उतार-चढ़ाव भी देखें। अब हर कोई आस लगाए बैठा है कि नया साल नई उम्मीदें लेकर आएगा। नया साल नई उम्मीदें भी लेकर आ रहा है क्योंकि ज्योतिषीय गणना के अनुसार साल 2026 सूर्य का होगा और ऐसे में कई लोग अपनी जिंदगी में पॉजिटिव मोड़ देख पाएंगे। वहीं नए साल के मौके पर वास्तु का एक छोटा सा उपाय करके आप पूरे साल बुरी नजर से बच सकते हैं।घर के बाहर लगाए ये चीज मान्यता के अनुसार अगर घर का वास्तु सही हो तो सभी सदस्य निरोगी रहते हैं और सुख-समृद्धि को बढ़ते हुए...