नई दिल्ली, जुलाई 2 -- घर की सुदंरता में हरे-भरे पौधे चार चांद लगा देते हैं। इनसे ना सिर्फ घर का वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि आपको हर वक्त आसपास सकारात्मक ऊर्जा का भी एहसास होगा। वहीं कुछ पौधे ऐसे भी जिनका संबंध सीधे देवी-देवताओं से होता है। आज बात करेंगे एक ऐसे ही पौधे की जिसका नाम है 'शमी'। जी हां शमी का पौधा ना सिर्फ भगवान शिव को प्रिय है बल्कि इसका संबंध शनिदेव से भी है। साथ ही वास्तु शास्त्र में भी इसे घर में लगाना काफी शुभ माना गया है। अगर आप भी सावन के महीने में शमी के पौधे को लगाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर कर लें।शमी पौधे को लगाने के फायदे अगर आप घर में शमी का पौधा लगाएंगे तो इसके अनगिनत फायदे होंगे। इस पौधे की नियमित रूप से देखभाल करिए और साथ ही इसकी पूजा भी करें। ऐसा करने से आप पर भगवान शिव की खूब कृपा बर...