नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Best Corner in Vastu Shastra: घर...एक ऐसा शब्द है जिसमें अपनापन होने के साथ-साथ ढेर सारा कम्फर्ट और सुरक्षा वाली भावना लिए होता है। वैसे तो हर किसी को अपने घर का एक-एक कोना बहुत पसंद होता है। एक-एक कोनों से लोगों को खास लगाव होता है लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु के हिसाब से घर की सबसे अच्छी और शुभ जगह कौन है? बता दें कि वास्तुशास्त्र में घर के सबसे शुभ कोने का जिक्र किया गया है। शास्त्र के अनुसार घर का एक कोना ऐसा है जो सबसे ज्यादा शुभ माना गया है। इस कोने में कुछ चीजें रखने से घर में बरकत आती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये कोना कौन सा है और हमें इस दिशा में क्या रखना चाहिए?घर का सबसे शुभ कोना वास्तु शास्त्र में दिशाओं का खास महत्व है। इसके के हिसाब से घर का ईशान कोण सबसे शुभ माना गया है। अब जानते हैं कि आखिर ईशा...