नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Vastu Tips for Laziness: बेड पर सारा दिन पड़े रहने की आदत है? किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है? आप करना बहुत कुछ चाह रहे हैं कि लेकिन आखिर में आप आलस को ही चुनते हैं? पूरा दिन खत्म हो जाने के बाद गिल्ट है कि आज कुछ भी नहीं किया? तो आप वास्तु के कुछ टिप्स अपनाकर काफी हद तक इन शिकायतों को अलविदा कह सकते हैं। सबसे आलसपन के लिए ज्योतिषी कारण जानेंगे। आखिरी में जानेंगे कि आखिर वास्तु शास्त्र के वो कौन से टिप्स हैं जिनकी मदद से आलसपन को खत्म किया जा सकता है।आलस की वजह अगर कोई शख्स आलस के चलते कुछ भी नहीं कर पा रहा है तो इसके पीछे कई वजह होती है। इनमें से एक वजह कुंडली में ग्रहों की दशा का खराब स्थिति में होना भी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि, सूर्य, चंद्रमा से लेकर गुरु और राहु की दशा ग...