नई दिल्ली, जनवरी 10 -- Wall Clock Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर जिंदगी में हर तरफ रुकावटें ही देखने मिल रही हैं तो इसका एक कारण घर का गलत वास्तु भी हो सकता है। बता दें कि इस शास्त्र में ना सिर्फ घर और कमरों की दिशा के बारे में बताया गया जाता है, बल्कि चीजों को रखने की सही दिशा भी बताई जाती है। घर में मौजूद हर एक सामान की दिशा का हमारी जिंदगी में बहुत असर पड़ता है। आज बात करेंगे उस चीज की जिस पर हमारी नजर दिन में कई बार जाती है। आज जानेंगे कि घर में लगी हुई दीवार घड़ी यानी वॉल क्लॉक की सही दिशा के बारे में...इस दिशा में लगाएं घड़ी वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार घर में घड़ी की दिशा हमेशा सही होनी चाहिए। नियम के अनुसार घड़ी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए। अगर इस दिशा में जगह खाली नहीं है तो आप घर की पूर्व दिशा में ...