नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर का माहौल, ऊर्जा और दिनचर्या सीधे हमारे मन, स्वास्थ्य और सफलता पर असर डालते हैं। कई बार छोटी-सी लापरवाही भी घर की सकारात्मकता कम कर देती है और परेशानियां बढ़ने लगती हैं। वहीं कुछ सरल नियम अपनाने से घर में सुख, शांति और तरक्की बनी रहती है। वास्तु की कुछ बातों का हर व्यक्ति को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, ताकि घर का वातावरण हल्का, शांत और सकारात्मक बना रहे। आइए जानते हैं, वास्तुशास्त्र के अनुसार व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा रखें- सबसे पहले घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए। यह घर में आने वाली ऊर्जा का पहला रास्ता माना जाता है। मुख्य दरवाजे पर टूटी हुई नेमप्लेट, जालियां या गंदगी रहने से घर की सकारात्मकता कमजोर होती है। दरवाजे के पास हल्...