नई दिल्ली, जनवरी 24 -- घर में पेड़-पौधों के होने से एक अलग तरह की पॉजिटिविटी आती है। वहीं वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में कुछ पौधों के होने से घर से जुड़ी कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं और इनमें से एक पौधा है तुलसी। वैसे तो तुलसी के पौधे के लिए हाई मेंटेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि फिर भी कई घरों में ये सूखने लगती है। ऐसे में कुछ लोग ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि कहीं ये अशुभ संकेत तो नहीं है? दरअसल हरी-भरी तुलसी को हमेशा से सकारात्मकता के रूप में देखा जाता है और माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। तो चलिए जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से जानते हैं कि सूखी हुई तुलसी किस बात का संकेत देती है और इसके लिए क्या उपाय किया जा सकता है?क्यों सूख जाती है तुलसी? वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर घर में तुलसी का पौधा सूखता है तो इ...