जहानाबाद, अगस्त 7 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी ग्राम कंपलेक्स भवन में गुरुवार को जदयू पार्टी के बीएलओ टू की बैठक हुई। इस मौके पर पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कराया गया है। पार्टी के बीएलओ 2 के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी है कि अपने अपने मतदान केन्द्रों पर प्रकाशित मतदाता सूची में किसी वास्तविक व्यक्ति का नाम ना छूटे इसको लेकर मतदाता सूची को अवलोकन करें। लोगों के साथ मिलान कर उसे चुनाव आयोग के द्वारा कराया गया पुनरीक्षण कार्यों से मिलान करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस दौरान विशेष सावधानी बरतनी है क्योंकि कई ऐसे मतदाता है जो मरे हुए हैं और उनका नाम मतदाता सूची में प्रकाशित तो नहीं है इसे सावधानी पूर्वक जांच करना है और इसकी सूचना ...