गंगापार, जुलाई 22 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खास मांडा निवासी शिवम् केशरी व कोषड़ा खुर्द निवासी संदीप कुमार ने अपने एंड्रॉयड फोन गायब होने की सूचना आनलाइन दर्ज कराई थी। मामले की जांच मांडा थाने के उपनिरीक्षक आमिर खान उस्मानी द्वारा किया जा रहा था। तकनीकी सहायता से दोनों मोबाइल बरामद कर दरोगा ने दोनों उपभोक्ताओं को सौंपा। मोबाइल मिलते ही मोबाइल मालिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए मांडा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...