उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में जिले को नंबर वन बनाने के लिए अभियान की निष्पक्षता व पारदर्शिता से खेल किया जा रहा है। अभियान में बीएलओ को पहले घर-घर जाकर गणना और फार्म-6 का वितरण करना है। फिर पोर्टल पर अपलोड करना है। जिले में धरातल पर पूरा न करके इसे पहले पोर्टल पर पूरा किया जा रहा है। वास्तविक कार्य की हकीकत परखी जाए तो महज 5 से 10 फीसदी सत्यापन और फार्म वितरण कार्य ही हो पाया है। जबकि पोर्टल पर यह 100 फीसदी हो गया है। सूत्रों का कहना है कि सदर तहसील में एसआईआर अभियान में खूब खेल किया गया है। दूसरी तहसीलें भी कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। एसआईआर अभियान को पूरा करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को साल 2003 और 2025 निर्वाचन सूची दी गई है। इसमें दोनों सूचियों में अगर निर्वाचक का नाम है तो उसमें किसी प्रकार का...