धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से वास्ता रखने वालों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है। गैंग्स से कनेक्शन के शक में मंगलवार को पौ फटते ही धनबाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भूली मोड़ कबाड़ी पट्टी, वासेपुर, पांडरपाला के अलावा बरवाअड्डा कुर्मीडीह आदि क्षेत्र में जमीन कारोबारियों के घरों में दबिश दी। प्रिंस कनेक्शन में हुई इस छापेमारी में गैंग्स से वास्ता रखने वाले कारोबारी पुलिस की जांच के दायरे में हैं। करीब 11 कारोबारियों के घरों में पुलिस ने जांच शुरू की है। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की अगुवाई में कई थानों की पुलिस की टीमों ने मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे छापेमारी शुरू की। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पुलिस ने प्रिंस खान को सहयोग करने वाले कारोबारियों की सूची तैयार की थी। वैसे...