धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, प्रतिनिधि वासेपुर की गनी कॉलोनी के करीमगंज में हुए दोहरे हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। जिला व सत्र न्यायाधीश दशम मनीष की अदालत में गुरुवार को सजा की बिंदु पर सुनवाई हुई। 29 जुलाई को ही कोर्ट ने चारों भाइयों को इस कांड में दोषी ठहराया था। कोर्ट ने मुख्य आरोपी सद्दाम अंसारी उर्फ कासिम, गुलाम मुस्तफा अंसारी उर्फ मिस्टर, शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर और साकिब अंसारी उर्फ भोलू पर 20-20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। जुर्माना नहीं देने पर एक-एक साल के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपियों ने 16 अक्तूबर 2022 की रात साहिल और सोहेल की हत्या कर दी थी। दोनों अपने रिश्तेदार आयशा खातून की पुत्री गुड़िया और जूली के घर रहते थे। सद्दाम ने अपने भाइयों के साथ मिल कर साहिल और सोहेल का गला रे...