धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद वासेपुर गुलजारबाग में रहनेवाली एक किशोरी ने वहीं की एक महिला पर अगवा कर दो दिन जबरन एक घर में रखने का आरोप लगाया। किशोरी अनाथ है और अपने मौसा-मौसी के साथ रहती है। उसका आरोप लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशोरी का आरोप है कि निखत नामक महिला उसे पांच हजार रुपए का लालच देकर साथ ले गई। बाद में निखत उसे दिल्ली ले जाने की बात कहने लगी। किशोर को जब घर से आधार कार्ड लाने को कहा तो वह वहां से अपने घर आ गई। इस संबंध में पूछने पर पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत बैंक मोड़ थाना को नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...