धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर आरा मोड़ में फुटपाथ दुकान चलानेवालों ने आरा मोड़ में ही रहनेवाले जुम्मन कुरैशी और उसके भाई मोनटी कुरैशी के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि दोनों भाई दुकानदारों से 10-10 हजार रुपए रंगदारी मांग रहे हैं। नहीं देने पर दुकानों में तोड़फोड़ करते हैं। इधर, जुम्मन व मोनटी की बहन रकीबा खातून ने भी राजा, छोटू और उसके पिता कालिया पर मारपीट कर चेन छीनने की प्राथमिकी बैंक मोड़ थाना में दर्ज कराई है। जुम्मन और मोनटी के विरुद्ध मंगलवार को आरा मोड़ के फुटपाथ दुकानदार आक्रोशित दिखे। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रख कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मामले में पांडरपाला निवासी जसीम खान ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार की रात 10.20 बजे जुम्मन ...