धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के आरा मोड़ में दुकानदारों से मारपीट और रंगदारी मामले में पुलिस ने आरोपी मोनटी कुरैशी उर्फ जहांगीर कुरैशी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मुख्य आरोपी व मोनटी के भाई जुम्मन कुरैशी और उसके पिता कलाम कुरैशी की तलाश कर रही है। घटना तीन अगस्त की रात की है। पांडरपाला के न्यू ईस्लामपुर निवासी जसीम खान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट और 10 हजार प्रतिमाह रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की थी। उसी रात करीब सवा नौ बजे की आवाज सहित सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियो में जुम्मन कुरैशी एक दुकानदार को गाली दे रहा है। साथ ही उसके साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस तक भी फुटेज पहुंचा है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मोनटी कुरैशी ने जेल जाने से पूर्व स्वीकार कि...