धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता वासेपुर के न्यू इस्लामपुर में डिप्थीरिया के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के निर्देश पर मंगलवार को सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अनिता चौधरी के नेतृत्व में टीम ने न्यू इस्लामपुर, मिल्लतगंज, बदरू मैदान सहित आसपास के इलाकों में सर्वे किया। सर्वे में डीपीटी से वंचित 45 बच्चों की पहचान की गई। टीम में बीपीएम अभिजित सिन्हा, सीएचओ सिमरण मिश्रा और मुक्ति सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। चिह्नित बच्चों के लिए बुधवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके तहत बदरू मैदान मस्जिद के पास चंदा दिलावर खान के घर में एएनएम रेखा कुमारी और मिल्लतगंज आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम रीता कुमारी टीकाकरण करेंगी। सिविल सर्जन डॉ विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की है कि व...