धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर के मटकुरिया काली मंदिर के पंचायत भवन के पास रविवार की देर रात टोटो चालक सोनू यादव की हत्या में पुलिस की तफ्तीश पास में रहने वाले तुलसी विश्वकर्मा और पप्पू पहाड़ी के इर्द-गिर्द घूम रही है। सोनू के भाई राजकुमार यादव ने शिकायत में दोनों को शक के आधार पर नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस हत्या के उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी है। बुधवार को खुलासा हो सकता है। पुलिस कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राजकुमार ने बताया कि 10 दिन पहले उसके भाई का तुलसी से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान तुलसी ने सोनू को गाली दी थी। इसपर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। राजकुमार ने बताया कि भाई के मृत शरीर को लेकर श्मशान जाने के दौरान उसने तुलसी को धोबिया तालाब के पास खाली बदन लेटे देखा थ...