धनबाद, जून 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के आरा मोड़ रेलवे लाइन के पास 28 जून की रात फायरिंग में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के नाती और भतीजे सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई। साथ ही पुलिस ने विरोधी गुट के जुम्मन कुरैशी सहित छह लोगों के खिलाफ भी जानलेवा हमले, मारपीट और तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने कलाम कुरैशी के पुत्र जुम्मन कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले उसने सदर अस्पताल से जेल गेट तक जमकर हंगामा किया। वासेपुर के आरा मोड़ में शनिवार की रात 10 बजे कलाम कुरैशी के घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। फायरिंग में कलाम कुरैशी की पत्नी नासरीन खातून ने बैंक मोड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नासरीन ने बताया कि उनके घर के साथ होटल पर भी आरोपियों ने फायरिंग की। फहीम खान के दामाद शानू खान के बेटे तयसी खान औ...