धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। कारोबारियों को फोन पर धमकी देने वाले वासेपुर के भगोड़े प्रिंस खान को जल्द भारत जाएगा। उक्त बातें बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर ने कहीं। वे पुलिस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित जोन के सात जिलों के एसपी के साथ समीक्षा बैठक में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस कप्तानों के साथ कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आईजी ने कहा कि कई कुख्यात अपराधियों को विदेश से पकड़ कर लाया गया है। प्रिंस खान को भी भारत लाने के लिए संबंधित एजेंसियों से झारखंड पुलिस संपर्क में है। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध से जुड़े गिरोह के सदस्यों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। सभी जिलों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित संगठित गिरोह और गिरोह के सद...