धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रतिनिधि। वासेपुर की गनी कॉलोनी के करीमगंज में हुए दोहरे हत्याकांड में मंगलवार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी सद्दाम अंसारी उर्फ कासिम और उसके तीन भाइयों को दोषी ठहराया। जिला व सत्र न्यायाधीश दशम मनीष की अदालत ने जेल में बंद सद्दाम के अलावा बेल पर छूटे उसके भाई गुलाम मुस्तफा अंसारी उर्फ मिस्टर, शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर और साकिब अंसारी उर्फ भोलू को दोषी करार देते हुए चारों की सजा के लिए 31 जुलाई की तिथि तय की। आरोपियों ने 16 अक्तूबर-2022 की रात साहिल और सोहेल की हत्या कर दी थी। दोनों अपने रिश्तेदार आयशा खातून की बेटियों के घर में रहते थे। बड़े ही बेरहमी से दोनों का गला रेत दिया गया था। आरा मोड़ के मटकुरिया निवासी मृतक सोहेल के पिता अकबर ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 18 अक्तूबर को सद्दाम और उसके ती...