देहरादून, मई 29 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में 42 वें मूर्ति स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस गुरुवार को आचार्य हरि कृष्ण महाराज ने श्री कृष्ण जन्म कथा करते हुए कहा वासुदेव जैसे पिता और देवकी जैसी माता हो तो भगवान आज भी खुश होकर आने को तत्पर है l उन्होंने कहा जिस प्रकार श्री कृष्ण जन्म के समय कैदखाने के ताले टूट जाते हैं और वासुदेव देवकी के हाथों और पैरों की बेड़िया खुल जाती हैं उसी प्रकार जब हमारे ह्रदय में भगवान प्रवेश करते हैं तब मोह माया के बंधन टूट जाते हैं l मनुष्य कामना रहित होकर भक्ति की सर्वोच्च अवस्था को प्राप्त कर लेता है l कथा व्यास हरि कृष्ण महाराज ने श्री कृष्ण जन्म पर मधुर भजन सुनाकर नृत्य करने को आतुर कर दिया l ज्यादातर भक्त पीले वस्त्र धारण करके आए l मंदिर को सुन्दर लाइट और गुब्बारों ...