अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा, संवददाता। नहटौर - नूरपुर -अमरोहा- जोया स्टेट हाइवे पर वासुदेव तीर्थ तिराहे से मोहल्ला किशनगढ़ तक लगभग एक किलोमीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग को संवारने के लिए सरकार ने 2.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने और नाला निर्माण के लिए 91 लाख रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराया जाएगा। नहटौर-नूरपुर-अमरोहा-जोया स्टेट हाइवे पर वासुदेव तीर्थ तिराहे से मोहल्ला किशनगढ़ तक प्रमुख कांवड़ यात्रा मार्ग है। कांवड़ यात्रा मार्ग की खराब हालत के चलते महाशिवरात्रि पर गंगा जल भरकर आते-जाते कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कांवड़ियों की परेशानी को देखते हुए शासन ने 1100 मीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने व नाला निर्माण के का...