मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानान्तर्गत कालापत्थर के समीप 11 अगस्त की सुबह खगड़िया जिला के महेशखूंट मदारपुर निवासी वीरू कुमार पासवान के साथ हुए लुट मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 02 लुटेरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरा में वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चुरंबा निवासी मो.फैयाज उर्फ गिदरवा और पूरबसराय निवासी सौरभ कुमार उर्फ फोल्डिंग शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने लूटा गया 02 मोबाइल और 01 बैग भी बरामद कर लिया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लुटेरा का पुराना आपराधिक इतिहास है। फैयाज उर्फ गिदरवा के विरूद्ध वासुदेवपुर थाना में 11 आपराधिक मामला दर्ज है। वहीं सौरभ उर्फ फोल्डिंग के विरुद्ध पूरबसराय में पहले से 01 आपराधिक मामला दर्ज है। लूट मामले में पीड़ित वीरू कुमार ने वासुदेवपुर थाना में दर्...