समस्तीपुर, अगस्त 3 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर कुशवाहा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात चोरों ने विनय कुमार के किराना दुकान का ताला काट चोरी कर ली। इसमें चोरों ने नगद 25 हजार रुपए सहित पौने दो लाख के समान पर हाथ साफ किया। पीड़ित दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की देर शाम में दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह दुकान में चोरी की जानकारी मिलते ही दुकान पहुंचे। दुकान का ताला काटकर चोरों ने दुकान में रखे डालडा, सरसो तेल, नारियल तेल सहित अन्य सामानों से भरा कार्टून व गल्ला से करीब 25 हजार नगदी चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने चोरी गये सामानों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए आंकी है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव सहित आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। उधर, कल्याणपुर थाना के एसआई मनोज कुमार भी दलबल के साथ...