लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार, संवाददाता। सरना समिति लातेहार के द्वारा वासाओड़ा भवन में शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से की गई। जिप पूर्वी सदस्य बिनोद उरांव ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि आंदोलन और स्वाभिमान की पहचान हैं। उनका जीवन संघर्ष हमें एकजुट रहने और समाज के हित में कार्य करने की सीख देता है। जिला सरना समिति अध्यक्ष पहलु उरांव ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने अपनी कुर्बानी और संघर्ष से पूरे समाज को जागरूक किया। उनकी 150वीं जयंती हम सबके लिए गौरव का क्षण है। आज भी उनके विचार हमें अपनी संस्कृति, अपनी धरती और अपने अधिकारों को बचाने की प्रेरणा देते हैं। सेलेस्टिन कुजूर ने कहा कि आज की पीढ़ी को बिरस...