नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- उदित नारायण कुछ वक्त पहले किस कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने अपनी सफाई में काफी कुछ कहा हालांकि ट्रोलिंग भी जबरदस्त झेली। अब एक्टर-सिंगर अमित टंडन ने उदित नारायण के इस व्यवहार को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वह 'हॉर्नी ओल्ड मैन' हैं। इतना ही नहीं उदित नारायण के आदित नारायण को भी बिगड़ा हुआ कहा।एक दायरा रखना चाहिए अमित टंडन फिल्मीमंत्रा से बात कर रहे थे। वह बोले, 'मुझे उनकी सिंगिंग पसंद है लेकिन बस यही कहूंगा कि वह वासना से भरे बुड्ढे आदमी हैं। मुझे नहीं पता है कि ऐसा कहना ठीक है या नहीं? मेरा मतलब वही है, किसी ने लाइन मारी और उन्होंने लाइन पूरी खींच दी। फैन्स आपके साथ ये करते हैं। मेरे भी शोज होते हैं जहां लोग पास आने की कोशिश करते हैं, पर आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कितनी अनुमति दे...