पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मंगलवार को अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में अंचलाधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अद्मतन कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता को डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष शिविर में भूमिहीन लाभुकों को बासगीत पर्चा निर्गत करने हेतु प्राप्त आवेदनों को कैंप लगाकर अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा दाखिल खारिज , परिमार्जन , लगान निर्धारण तथा राजस्व से संबंधित विभिन्न मामलों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित...