रिषिकेष, जून 9 -- मां वासंती माता मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। सोमवार को बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों से बड़ी संख्या में लोग रायवाला पहुंचे। मां बसंती मंदिर का मेला ज्येष्ठ मास की अमावस्या से लेकर श्रावण मास तक चलता है। ऐसे में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु ट्रैक्टर, ट्रालियों, बसों व लोडर में सवार होकर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं में माता के दर्शन के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। माता के भक्तों में अधिकांश हरिद्वार, लक्सर सहारनपुर से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर के पुजारी पंडित विनोद पोखरियाल ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में माता के दर्शनों के लिए भक्त यहां पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद माता के भक्तों की असीम श्रद्धा व जोश देखने लायक है। मंदिर के महंत शि...