हल्द्वानी, अप्रैल 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जिले में 15 अप्रैल से 15 जून तक वॉशिंग सेंटर में वाहन धुलाई और भवन निर्माण पर रोक लगाई है। इसके जांच के लिए मंगलवार को प्रशासन और जल संस्थान की टीम ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक भवन का निर्माण होते पाए जाने पर काम रोका गया। वहीं वॉशिंग सेंटर संचालकों को केवल ड्राई वॉश करने के निर्देश दिए गए। पानी संकट के समाधान को डीएम ने भवन निर्माण और वाहनों की धुलाई पर रोक लगाई है। इसके लिए मंगलवार को जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने वर्कशॉप लाइन, केमू स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, कैनाल रोड, नैनीताल रोड में सर्विस व वॉशिंग सेंटर की जांच कर 60 नोटिस दिए। बताया गया कि आगामी 15 जून तक वाहनों की सफाई में पानी का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही भवन निर्माण रोकने को मुखानी, लालडांठ, पनचक्की, बमौरी और दमुवाढूंग...