मेरठ, मई 8 -- मोदीपुरम। पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित क्वींस लेंड कॉलोनी स्थित एक घर में बुधवार को वाशिंग मशीन में सांप निकल आया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने सांप पकड़ने वाले का बुलाया। मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया। क्वींस लैंड कॉलोनी में मकान नंबर 106 में पंकज राणा का परिवार रहता है। बुधवार को उनकी पत्नी बाथरूम में कपड़े धो रही थी। अचानक उनकी नजर पड़ी तो देखा कि वाशिंग मशीन के पाइप के अंदर काले रंग का सांप फंसा हुआ है। यह देख उन्होंने शोर मचा दिया। आसपास लोग एकत्र हो गए। पंकज राणा ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद गौरव ने सांप को पकड़ लिया है। सांप पकड़ने वाले गौरव ने बताया कि यह सांप जहरीला है। इस तरीके का सांप मेरठ जैसे क्षेत्र में कम देखने को मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...