नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- वॉशिंग मशीन का काम कपड़े धुलना है। इसके साथ ही महिलाओं का बहुत सारा काम आसान हो जाता है। क्योंकि कपड़े धुलने के पीछे लगने वाली मेहनत और समय की बचत जो होती है। लेकिन काफी सारे लोगों को शिकायत रहती है कि इसमे कपड़े अच्छे तरीके से साफ नहीं होते और दाग-धब्बों के अलावा गंदगी भी दूर नहीं होती। साथ ही कपड़े नहीं चमकते। दरअसल, इसका कारण वॉशिंग मशीन की खराबी नहीं होती बल्कि गलत तरीके से कपड़े मशीन में डालना होता है। जान ले मशीन में कपड़े पूरी तरह से साफ ना होने के लिए कौन से कारण होते हैं।ओवरलोड करना अक्सर लोग एक साथ ढेर सारे कपड़े मशीन में डाल देते हैं। जिसकी वजह से मशीन ओवरलोड हो जाती है। नतीजा कपड़ों को घूमने और क्लीन होने की जगह नहीं मिलती। जिसकी वजह से कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे साफ नहीं होते और चमकते नही है।कैसे चेक करे...