लखीमपुरखीरी, जून 17 -- शहर के मोहल्ला इकरामनगर में वाशिंग मशीन में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ला इकरामनगर निवासी शरीफ का 12 वर्षीय पुत्र आकिब रविवार को घर में नहाने के बाद वाशिंग मशीन में कपड़ा धोने के लिए डालने लगा और जैसे ही उसने कपड़े डाले वह वाशिंग मशीन में आ रहे करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए लकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि परिजन घर के बाहर थे, जिसके चलते काफी देर तक वह जमीन पर करंट लगने के बाद पड़ा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया था, जिसपर पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजन ने अंतिम ...